अहमदाबाद विमान हादसा : एयर इंडिया ने नौ बोइंग 787 के विमानों की जांच पूरी की

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीम एयरलाइंस के बेड़े में शामिल बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच में जुटी है;

By :  Dblive
Update: 2025-06-14 16:58 GMT

अहमदाबाद विमान हादसा : एयर इंडिया ने नौ बोइंग 787 के विमानों की जांच पूरी की

नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीम एयरलाइंस के बेड़े में शामिल बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच में जुटी है। इस बीच, विमान सेवा कंपनी ने शनिवार को जारी अपडेट में बताया कि उसने नौ विमानों की जांच पूरी कर ली है।

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को इस बारे में एक बयान जारी किया। प्रवक्ता ने बताया, "एयर इंडिया भारतीय विमानन नियामक, डीजीसीए द्वारा निर्देशित एक बार की सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है। यह जांच बोइंग 787 विमानों की की जा रही है, जो भारत लौटने पर अगली उड़ानों के लिए मंजूरी से पहले पूरी की जाएंगी। एयर इंडिया ने अब तक नौ बोइंग 787 विमानों की जांच पूरी कर ली है और बाकी 24 विमानों की जांच भी तय समय सीमा में पूरी कर ली जाएगी।"

बयान में कहा गया है, "कुछ जांचों के कारण टर्नअराउंड समय बढ़ सकता है और कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है। खासकर उन हवाई अड्डों पर जहां परिचालन बंद हैं। ग्राहकों को किसी भी देरी के बारे में समय पर सूचित किया जाएगा। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति हमारी वेबसाइट पर जांच लें। इससे प्रभावित यात्रियों को रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है।


गुजरात के अहमदाबाद से 12 जून को गैटविक एयरपोर्ट (लंदन) जा रहा एयर इंडिया का विमान (फ्लाइट नंबर एआई-171) उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया है।

Full View


Tags:    

Similar News