अमेरिका ने अशांति फैलाने के लिए अपने पालतू जानवर इजरायल को छोड़ा हुआ है : सपा नेता एसटी हसन

इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है;

By :  Dblive
Update: 2025-06-23 04:46 GMT

मुरादाबाद। इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। अमेरिका जहां इजरायल के पक्ष में खड़ा है तो वहीं भारत सरकार ने इस स्थिति के दौरान संतुलित नीति अपनाई है और दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। वहीं, देश में विपक्षी पार्टियों के नेता ईरान के समर्थन में खुलकर बयान दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद एसटी हसन ने इजरायल को अमेरिका का पालतू जानवर कहा है।

एसटी हसन ने कहा, इजरायल की अपनी कोई हैसियत नहीं है। अमेरिका इस युद्ध में शुरू से इजरायल के साथ है। रविवार को वो खुलकर सामने आ गया और ईरान के परमाणु संयंत्रों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। एक तरफ ट्रंप चाहते हैं कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिले लेकिन दूसरी तरफ वह बम बरसा रहे हैं। उन्होंने अशांति फैलाने के लिए अपने पालतू जानवर इजरायल को छोड़ा हुआ है।

कांग्रेस की ओर से ईरान को समर्थन देने की बात को सही बताते हुए एसटी हसन ने कहा, "भारत के अंदर मुसलमानों की बड़ी संख्या है। मुसलमानों के जज्बात ईरान के साथ जुड़े हुए हैं। ईरान ने हमारा हमेशा साथ दिया है। इजरायल ने मुसलमानों पर जुल्म किया है और ऐसा जुल्म किया है, जो पहले नहीं हुआ था। इसके बावजूद सरकार इजरायल को क्यों बर्दाश्त कर रही है। इजरायल के साथ ऐसे क्या इंटरेस्ट हैं, जो भारत के मुस्लिम देशों के साथ नहीं है?"

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लेख लिखा है, जिसमें भारत सरकार से ईरान-इजरायल युद्ध में ईरान का समर्थन करने की मांग की है। उन्होंने लिखा, "गाजा और ईरान में इजरायल ने तबाही मचाई है। भारत सरकार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और ईरान में हो रहे हमलों को लेकर स्पष्ट, जिम्मेदार और मजबूत आवाज में बोलना चाहिए। अभी भी देर नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News