पुनरीक्षण के नाम पर वोटबंदी के खिलाफ होगा चक्का जाम: देवेंद्र
खेतिहर ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार द्वारा पुनरीक्षण के नाम पर की जा रही वोटबंदी के खिलाफ चक्का जाम किया जाएगा;
दरभंगा। खेतिहर ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार द्वारा पुनरीक्षण के नाम पर की जा रही वोटबंदी के खिलाफ चक्का जाम किया जाएगा।
कुमार ने सोमवार को यहाँ कहा कि सरकार की उपेक्षा से खेती घाटे का व्यवसाय हो गयी है। समय पर खाद, बीज और पानी किसानों को नहीं मिल रहा है जिसके कारण गाँव के किसानों मजदूर बन कर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है।
ऑल इंडिया सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ट्रेड युनियंस (ऐक्टू) व निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले नौ जुलाई के प्रस्तावित देशव्यापी मजदूरों के हड़ताल की तैयारी के लिए स्थानीय दोनार चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि अब मोदी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग मजदूरों, गरीबों, नौजवानों को मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर वोटबंदी का फरमान दे रही है जिसके खिलाफ दरभंगा के मजदूरों ने भी अपने अधिकार को बचाने के लिए प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
मजदूर हाट पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के हित वाले सभी श्रम कानूनो को निरस्त कर मजदूरों को मालिक का गुलाम बनाने की योजना बना रही है। मजदूरों को मिलने वाली सहयोग राशि को प्राप्त करने की प्रक्रिया को जटिल बना दिया गया है।उन्होंने कहा कि बिहार के कल्याण बोर्ड के पास फंड नहीं होता है तथा बिहार के श्रम कार्यालय कार्ड धारी मजदूरों को समय से भुगतान नही देते है। संगठित क्षेत्रों में काम करने वाली आशा रसोइया, जीविका समेत सभी तरह के स्कीम कामगारों को सरकार न्युनतम मजदूरी नहीं दे रही है। सभा को निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव राम नारायण पासवान भोला ने भी सम्बोधित किया।