दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह तड़के अचानक मौसम बदल गया और यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी;

By :  Dblive
Update: 2025-06-14 23:58 GMT

मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवा, आंधी के साथ हल्की वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था

  • दिल्ली वालों को सोवधान रहने की जरूरत
  • आंधी-तूफान के दौरान घर से बाहर ना निकलें
  • मौसम विभाग की चेतावनी
  • दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह तड़के अचानक मौसम बदल गया और यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली एनसीआर में भयंकर तूफान और तेज हवा की चेतावनी जारी की है। बता दें दिल्ली का तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई।

मौसम विभाग की चेतावनी 

दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए दिल्ली में भयंकर तूफान और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है।

उमस से लोग थे परेशान

मौसम विभाग ने शाम या रात में तेज हवा, आंधी के साथ हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन रात साढ़े आठ बजे तक कहीं बूंदाबांदी भी नहीं हुई और उमस भरी गर्मी बनी रही।

मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की, साथ ही कहा गया कि तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न जाएं। बिजली कड़कते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।


Full View


Tags:    

Similar News