अभिषेक बच्चन ने शेयर किया 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन का प्रोमो, अमिताभ को दी बधाई
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 17' का प्रोमो शेयर करते हुए अपने पिता अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में बधाई दी है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 17' का प्रोमो शेयर करते हुए अपने पिता अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में बधाई दी है।
कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। केबीसी का नया सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित होगा।इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे अभिषेक बच्चन ने शेयर करते हुए अपने पिता अमिताभ को शानदार तरीके से बधाई दी है।
अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'केबीसी' के 17वें सीजन का नया प्रोमो शेयर किया है। अभिषेक ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘द बॉस, वापस आ गया है।’ इसके साथ ही अभिषेक ने प्रोमो में बोला गया एक डायलॉग भी लिखा, ‘केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट। अंग्रेजी बोलता है।’
THE BOSS!!!
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 15, 2025
He’s back!!!
KBC ke saath apinment, apinment. Englis bolta hai! 💪🏽#KBC2025 pic.twitter.com/rcDxPMDMSq
प्रोमो में दिखाया जाता है कि कुछ लोग रेस्तरां में खाना खाने आए हैं और वहां मौजूद होटल की मैनेजर को वेटर कहकर मजाक उड़ाते हैं और उससे मंचूरियन लाने के लिए कहते हैं। इस पर होटल की मैनेजर उन्हें मंचूरियन के आविष्कार की पूरी जानकारी देते हुए उन सभी की बोलती बंद कर देती है। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘अक्ल है तो अकड़ है।’ अमिताभ बताते हैं कि 11 अगस्त से केबीसी का नया सीजन शुरू होगा।