ईरान और इजरायल से फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित लाएगा भारत : इमरान मसूद

ईरान और इजरायल से फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित लाएगा भारत : इमरान मसूदकांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ईरान और इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की स्थिति पर चिंता जताई है;

By :  Dblive
Update: 2025-06-24 04:21 GMT

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल से फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित लाएगा भारत : इमरान मसूदकांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ईरान और इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की स्थिति पर चिंता जताई है, जो युद्ध के कारण उत्पन्न हुई है। इमरान मसूद ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की है और लोगों की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईरान और इजरायल में हमारे बहुत से लोग फंसे हुए हैं और युद्ध के समय में अपने नागरिकों के बारे में चिंतित होना स्वाभाविक है। करीब 10,000 भारतीय ईरान में हैं, जिनमें से विदेश सचिव ने कहा है कि करीब 2,500 ने स्वेच्छा से लौटने की इच्छा जताई है। अब तक 1,713 लोग वापस आ चुके हैं। कल दो और उड़ानें आ रही हैं और परसों एक और उड़ान आने वाली है। इसी तरह इजराइल में बड़े पैमाने पर भारतीय फंसे हुए है। उन्हें भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाएगा।

पंजाब उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी कांग्रेस की वजह से चुनाव हारी। उन्होंने कांग्रेस पर दिल्ली में बीजेपी को जीतने में मदद करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि पहले वह तय कर लें कि उन्हें भाजपा से लड़ना है या कांग्रेस से।

उन्होंने कहा कि नतीजे जनता के हाथ में है। हमारा काम मेहनत करना है और हम जनता के बीच जा रहे हैं और पार्टी की विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं। हमें देश में राहुल गांधी के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं दिखाई देता।

कांग्रेस नेता मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि हमने उत्तराखंड के मेंगलुरु, हरिद्वार और देश भर के उन लोगों की ओर से विदेश मंत्रालय में विदेश सचिव से मुलाकात की जो ईरान, इराक और इजरायल में फंसे हुए हैं। हमने उनकी सुरक्षित भारत वापसी का अनुरोध किया और विदेश सचिव ने हमें आश्वासन दिया कि सभी को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जो लोग वहां फंसे हुए हैं, उन्हें वहां सुरक्षा मुहैया कराया जाए और जल्द से जल्द उनकी वापसी सुनिश्चित कराई जाए।

मोहम्मद निजामुद्दीन ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में मिली चुनावी हार के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया तो वह आज इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, जो गलत है। वह जो भाषा बोल रहे हैं, वह भारतीय जनता पार्टी की भाषा है। यह बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि वह भाजपा के टूल हैं।

Full View


Tags:    

Similar News