कैट्ज़ ने हूती मिसाइल हमले का जवाब देने की खाई कसम

इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने बुधवार को यमन की हूती सेना के खिलाफ़ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। यमन से दागी गई मिसाइल को हालांकि इज़रायल ने रोक दिया;

By :  Dblive
Update: 2025-07-02 05:23 GMT

यरूशलम। इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने बुधवार को यमन की हूती सेना के खिलाफ़ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। यमन से दागी गई मिसाइल को हालांकि इज़रायल ने रोक दिया।

कैट्ज़ ने एक बयान में कहा, ''यमन के साथ तेहरान जैसा व्यवहार किया जाएगा। जो कोई भी इज़रायल के खिलाफ़ हाथ उठाएगा - उसका हाथ काट दिया जाएगा।''

इजरायल की सेना ने कहा कि मिसाइल को इज़रायली वायु सेना ने रोक दिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से हूती बलों ने बार-बार इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों का दावा किया है। हूती ने कहा कि वे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम करते हैं और अगर इज़रायल अपने आक्रमण और एन्क्लेव की नाकाबंदी को समाप्त कर देता है तो वे हमले बंद कर देंगे। इज़रायल ने यमन में कई हवाई हमले किए हैं जिनमें प्रमुख बंदरगाहों, हवाई अड्डों और अन्य बुनियादी ढाँचों को निशाना बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News