प्रकृति प्रेमियों के लिए कल से चलेगी मध्यप्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन
रेल प्रशासन प्रकृति की हसीन वादियों को निहारने के लिए मध्यप्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन पातालपानी-कालाकुंड को कल से शुरु करने वाला है;
उज्जैन। रेल प्रशासन प्रकृति की हसीन वादियों को निहारने के लिए मध्यप्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन पातालपानी-कालाकुंड को कल से शुरु करने वाला है।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन शुरू की है। ये ट्रेन इंदौर के पास स्थित महू तहसील के घने जंगलों, ऊंची-नीची पहाडिय़ों, झरनों और पक्षियों की चहचहाहट के बीच से गुजरती है, जिससे यात्रियों को अद्भुत अनुभव मिलता है।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने मीडिया को बताया कि ये ट्रेन हर शनिवार- रविवार को चलाई जाएगी। हालांकि, पातालपानी रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सड़क मार्ग से ही जाना होगा। ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड ट्रेन 11 बजकर 05 मिनट पर पातालपानी से चलकर एक बजकर 05 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर चलकर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर पातालपानी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार एवं तीन नॉन एसी चेयरकार रहेंगे।