डोनाल्ड ट्रंप को कोई भी गंभीरता से नहीं लेगा : इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर इतिहास के पन्नों को पलटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वह अपना कौन सा इतिहास लिख रहे हैं;

By :  Dblive
Update: 2025-06-24 06:45 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर इतिहास के पन्नों को पलटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वह अपना कौन सा इतिहास लिख रहे हैं।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "वह (अमित शाह) हर समय इतिहास के पन्ने पलटते रहते हैं। वह अपना कौन सा इतिहास लिख रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए।"

इमरान मसूद ने ईरान और इजरायल के बीच ट्रंप के सीजफायर के ऐलान पर बयान दिया। उन्होंने कहा, "ट्रंप का जो हाल है, मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेगा। वह पिछले कुछ दिनों से इस तरह के बयान दे रहे हैं। वह रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर करा रहे थे, लेकिन वहां तो नहीं हुआ और अब ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर करा रहे हैं, मगर याद रखना होगा कि खामेनेई ने बयान दिया था कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा।"

बिलावल भुट्टो के विवादास्पद बयान 'भारत सिंधु जल समझौता तोड़ता है तो हम युद्ध करेंगे' पर कांग्रेस नेता ने कहा, "उनकी (बिलावल भुट्टो) कोई औकात नहीं है, वे कभी हमारे सामने नहीं टिक सकते हैं।"

पहलगाम आतंकी हमले पर इमरान मसूद ने कहा, "एनआईए खुलासा कर रहा है कि आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान के थे। उनके स्कैच भी जारी किए गए। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आतंकी पाकिस्तान के थे तो ये किसका फेलियर है। मैं मांग करता हूं कि आतंकियों को ढूंढकर सजा दी जाए।"

बता दें, ईरान और इजरायल में सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया। इसके बाद ईरान ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव से इनकार किया और इजरायल पर हमले जारी रखे। भ्रम की स्थिति के बीच ट्रंप ने ट्रुथ पर फिर बताया कि इजरायल और ईरान लगभग एक साथ उनके पास आए थे और शांति की बात की।

Full View

Tags:    

Similar News