‘पंजाब को आप-दा से बचाने के लिए कांग्रेस के आशु को वोट दें’, लुधियाना में अल्का लांबा का केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शनिवार को लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी (आप) तथा उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला;

By :  Dblive
Update: 2025-06-14 13:30 GMT

लुधियाना। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शनिवार को लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी (आप) तथा उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।

अलका लांबा ने लुधियाना पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का समर्थन करते हुए कहा कि पंजाब को ‘आप-दा’ यानी आम आदमी पार्टी की त्रासदी से बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें।

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल की मंशा पंजाब में विधानसभा के जरिए राज्यसभा सीट हासिल करना है, न कि जनता की भलाई।

लांबा ने पंजाब में नशे की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में पंजाब में नशे के कारण 272 मौतें हुईं और 25 लाख युवा नशे की चपेट में हैं। हर 100 में तीन लोग नशे की लत में हैं।

उन्होंने ‘आप’ सरकार पर नशा माफिया के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि तीन साल में नशे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए।

लांबा ने केजरीवाल को "सत्ता का लालची" बताते हुए कहा कि वह पंजाब को दिल्ली से कठपुतली बनाकर चलाना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वह पंजाब की शान को बनाए रखें और केजरीवाल के दबाव में न झुकें।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने पंजाब को 4.1 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डुबो दिया है। सरकारी खजाने का दुरुपयोग, नेताओं को सुख-सुविधाएं और भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने केजरीवाल की शराब नीति और दिल्ली में हुए घोटाले का भी उल्लेख किया।

लांबा ने कहा कि पंजाब के लोग अब ‘आप’ की सच्चाई समझ चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और पंजाब में भी यही हाल है।

उन्होंने लुधियाना के मतदाताओं से अपील की कि वे भारत भूषण आशु को जिताकर पंजाब को ‘आप-दा’ से बचाएं। लांबा ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में बेरोजगारी, अपराध, और नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

Full View

Tags:    

Similar News