झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला, प्रथम सोमवार को पट खुलते ही मंदिर में जलार्पण शुरू

झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला, प्रथम सोमवार को पट खुलते ही मंदिर में जलार्पण शुरू
X
झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला 2025, के प्रथम सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट प्रातः 4:12 बजे खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया

देवघर। झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला 2025, के प्रथम सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट प्रातः 4:12 बजे खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया।

रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ होते हुए करीब आठ किलोमीटर चमारीडीह पुल तक पहुंच गई। सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। जलार्पण शुरू होते शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाईन गुंजायमान है। पहली सोमवारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पड़ने वाले रुटलाइन का निरीक्षण किया। इसके अलावे उपायुक्त ने नेहरू पार्क स्तिथ आईएमसीआर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर मेला को लेकर की गई तैयारियों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया, ताकि श्रावणी मेला के दौरान चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में कार्यरत रहें।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त लकड़ा ने आज रुटलाइन व मंदिर आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के अलावा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कि विनम्रता भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।

Tags

Next Story